Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

सुब्रत रॉय के निधन के बाद सहारा पर आया SEBI का बयान, जानें क्या बोली माधबी पुरी बुच

सेबी की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच ने गुरुवार को कहा कि समूह के संस्थापक सुब्रत रॉय के निधन के बाद भी पूंजी बाजार नियामक के लिए सहारा मामले की जांच जारी रहेगी। सुब्रत रॉय का 75 साल की आयु में लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया।

फिक्की के एक कार्यक्रम से सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सेबी के लिए ये मामला एक इकाई से जुड़ा है और ये जारी रहेगा चाहे कोई व्यक्ति जीवित हो या नहीं।

ये बताया गया कि निवेशकों को केवल 138 करोड़ रुपये का रिफंड किया गया है जबकि सहारा समूह को निवेशकों को आगे रिफंड के लिए सेबी के पास 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जमा करने के लिए कहा गया था। सहारा समूह पर पोंजी स्कीम चलाने समेत कई आरोप लगे हैं।