Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

अडाणी समूह की नजर 2030 तक इस मिशन पर

उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह का लक्ष्य 2030 तक 45 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा हासिल करना है, जो गुजरात में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क बना रहा है। 

लंदन के विज्ञान संग्रहालय में ‘ऊर्जा क्रांति: अडाणी हरित ऊर्जा गलियारा’ के उद्घाटन समारोह में गौतम अडाणी ने कहा कि उनके समूह की नवीकरणीय ऊर्जा शाखा, अडाणी ग्रीन एनर्जी एक ऊर्जा परिवर्तन का नेतृत्व कर रही है जो पर्यावरण की प्रतिबद्धता का सम्मान करती है। ये न केवल इस पीढ़ी और अगली पीढ़ी के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी है। 

उन्होंने कहा, ‘‘ दुनिया के अग्रणी सौर ऊर्जा निर्माता और भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी के रूप में, हम कई बड़े कदम उठा रहे हैं।’’

अडाणी ने कहा, ‘‘ गुजरात के खावड़ा में हम दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क बना रहे हैं। इसकी उत्पादन क्षमता 30 गीगावॉट ऊर्जा होगी और ये अविश्वसनीय रूप से बड़ा है। इसका 538 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पेरिस की तुलना में पांच से अधिक गुना बड़ा है।’’ 

समूह के चेयरमैन अडाणी ने कहा कि ये 2030 तक 45 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा तक पहुंचने के लक्ष्य का हिस्सा है। 

उन्होंने कहा, ‘‘ ये इंग्लैंड के करीब हर घर को स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने जैसा होगा।’’ 

वर्तमान में इसके पास 9.5 गीगावाट से ज्यादा का संचालित नवीकरणीय खंड और 21.8 गीगावाट (जीडब्ल्यू) तक की ‘लॉक-इन’ परियोजनाएं हैं।