Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

बिधूड़ी पर एक्शन हो…प्लेकार्ड लेकर पहुंचे दानिश अली

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई. सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया. बसपा सांसद दानिश अली सदन में प्लेकार्ड लेकर पहुंचे, जिसका सत्ता पक्ष के सांसदों ने विरोध किया. स्पीकर ओम बिरला भी काफी नाराज दिखे. हंगामा बढ़ते देख उन्होंने कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. बसपा सांसद दानिश अली बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उन्होंने संसद परिसर में धरना भी दिया.

बता दें कि रमेश बिधूड़ी ने सितंबर में संसद के विशेष सत्र में दानिश अली पर विवादित टिप्पणी की थी. दानिश अली समेत विपक्षी सांसद रमेश बिधूड़ी पर एक्शन की मांग कर रहे हैं. दानिश अली जो प्लेकार्ड लेकर पहुंचे उसपर लिखा था कि सांसद का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन हो. लोकतंत्र को बचाओ.