Breaking News

इजरायल पर आज हिज्बुल्लाह ने 105 रॉकेट दागे     |   यूपी में 11 अक्टूबर को महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित     |   कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया     |   पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन-सैलाब     |   वर्ली श्मशान पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार     |  

हिमाचल: भारी बारिश से 50 से ज्यादा सड़कें बंद, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार से हो रही बारिश की वजह से राज्य की 50 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। वहीं 63 पावर सप्लाई स्कीम पर भी बुरा असर पड़ा है। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (एसईओसी) ने बुधवार को ये जानकारी दी।

मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों से हल्की से मध्यम बारिश जारी है। शिमला के जबरहट्टी में मंगलवार शाम से सबसे ज्यादा 46 एमएम बारिश हुई है। इसके बाद मंडी (38.6 एमएम), कसौली (35 एमएम), घाघस (30 एमएम), सराहन (26 एमएम), कंडाघाट (24.4 एमएम) और धर्मशाला (11.4 एमएम) में बारिश हुई।

एसईओसी के मुताबिक बुधवार सुबह तक शिमला में 21 सड़कें, मंडी में 13, कांगड़ा में 10, कुल्लू में पांच और सिरमौर जिले में एक सड़क बंद थी। शिमला के मौसम केंद्र ने बुधवार को राज्य के छह जिलों के अलग-अलग इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबकि इस मानसून सीजन में एक जून से 17 सितंबर तक 18 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जो सामान्य कैटेगरी में आती है। राज्य में इस दौरान औसत 698.3 एमएम के मुकाबले 569.3 एमएम बारिश हुई है।

अधिकारियों के मुताबिक 27 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर सोमवार शाम तक राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 172 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 लोग अब भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि राज्य को 1,327 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।