Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

40 हजार रेलवे डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा, बजट में सीतारमण का बड़ा ऐलान

संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40 हजार रेलवे डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि तीन नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इनमें एनर्जी, मिनरल (खनिज) और सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और हाई ट्रैफिक डेनसिटी कॉरिडोर शामिल हैं.

अंतरिम बजट पेश करते हुए उन्होंने रेलवे और समुद्री मार्ग को जोड़ने पर भी जोर दिया. वित्त मंत्री ने पीएम गतिशक्ति योजना को बढ़ाए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए पीएम गतिशक्ति के तहत परियोजनाओं की पहचान की गई है.

करीब 58 मिनट के भाषण में कई ऐलान

करीब 58 मिनट के इस छोटे से भाषण में वित्त मंत्री तमाम छोटे-बड़े ऐलान किए. निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर भारत और दूसरे देशों के लिए भी एक परिवर्तनकारी कदम है. उन्होंने कहा कि घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.