Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

फ्रांस में रोके गए थे 300 भारतीय, 276 वापस लौटे,

मानव तस्करी के शक में फ्रांस में रोका गया विमान मंगलवार सुबह मुंबई एयरोपर्ट पर पहुंचा. प्लेन में कुल 303 यात्री सवार थे, जिसमें 300 भारतीय हैं. इसमें से 276 ही भारत लौट पाए हैं. विमान दुबई से निकारागुआ जा रहा था और ईंधन भरने के लिए पेरिस के एक एयरपोर्ट पर उतरा था. इस दौरान फ्रांस के अधिकारियों को सूचना मिली कि इसमें मानव तस्करी के पीड़ितों को ले जाया जा रहा है, जिसके बाद फ्लाइट को उड़ान भरने से रोक दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, करीब 25 भारतीय यात्रियों ने फ्रांस में शरण मांगी है और इन्हें पेरिस के स्पेशल जोन चार्ल्स डि गॉल एयरपोर्ट पर उस जगह भेज दिया गया है, जहां शरण मांगने वालों को रखा जाता है. दो यात्रियों को फ्रांस के अफसरों ने देश छोड़ने की मंजूरी नहीं दी है. इन पर फ्रेंच लॉ के तहत केस चलेगा. मंगलवार को विमान जब मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुआ तो टीवी9 भारतवर्ष ने यात्रियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन सब मुंह छिपाकर भाग गए. कोई बात करने को तैयार नहीं था. इस बीच, सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा है कि यात्रियों से पूछताछ हो रही है. पूछताछ के बाद कई लोगों को जाने भी दिया गया है.