Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

PM मोदी के गांव में मिली 2800 साल पुरानी सभ्यता, 7 साल से ASI कर रही खुदाई

गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव वडनगर में पुरातात्विक खुदाई से करीब 2800 साल पुरानी बस्ती के सबूत मिले हैं. वडनगर में खुदाई आईआईटी खड़गपुर और पुरातत्व विभाग (ASI) की एक टीम द्वारा की जा रही है. यहां 800 ईसा पूर्व के आसपास मानव इतिहास के कई सबूत मिले हैं. यहां पिछले 7 साल से खुदाई का काम चल रहा था. आईआईटी खड़गपुर में भूविज्ञान और भूभौतिकी के प्रोफेसर डॉक्टर अनिंद्य सरकार ने बताया कि वडनगर में खुदाई का काम 2016 से चल रहा है. टीम ने 20 मीटर की गहराई तक खुदाई की है.

साथ ही एएसआई पुरातत्वविद अभिजीत अंबेकर ने कहा कि कई गहरी खाइयों में की गई खुदाई से सात सांस्कृतिक चरणों की उपस्थिति का पता चला है. इनमें मौर्य, इंडो-ग्रीक, इंडो-सीथियन या शक-क्षत्रप, हिंदू-सोलंकी, सल्तनत-मुगल (इस्लामिक) से लेकर गायकवाड़-ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन और वर्तमान शहर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस खुदाई के दौरान सबसे पुराने बौद्ध मठों में से एक मिला है.

यूनानी राजा अपोलोडेट्स के मिले सिक्के

अंबेकर ने कहा कि खुदाई के दौरान मिट्टी के बर्तन, तांबा, सोना, चांदी, लोहे की वस्तुएं और जटिल डिजाइन वाली चूड़ियां जैसी पुरातात्विक कलाकृतियां मिलीं हैं. उन्होंने कहा कि वडनगर में इंडो-ग्रीक शासनकाल के यूनानी राजा अपोलोडेट्स के सिक्कों के सांचे भी मिले हैं.