जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के एक छोटे से गांव बधाल में रहस्यमय बीमारी ने 17 लोगों की जान ले ली है। पहली मौत को एक महीने से भी ज्यादा बीत चुका है लेकिन अभी भी उस अज्ञात बीमारी का पता नहीं चल पाया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से गठित की गई एक उच्च स्तरीय अंतर मंत्रालयी टीम ने मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए सोमवार को बधाल गांव का दौरा किया।
इस अज्ञात बीमारी की वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। हर कोई जानना चाहता है कि ये मौतें किस वजह से हो रही हैं और इसे रोका कैसे जाए। गांव में मृतकों को दफनाने के लिए एक नया कब्रिस्तान बनाया गया है।
अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों के तीन घरों को सील कर दिया है और उनके 21 करीबी रिश्तेदारों को कड़ी निगरानी में रखने के लिए सरकारी आवास में शिफ्ट किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, प्रभावित क्षेत्र में एक झील को भी सील किया गया है, क्योंकि इसके पानी में 'कुछ कीटनाशकों' की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।