Breaking News

पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |   राजनाथ सिंह मॉस्को पहुंचे, पुतिन से करेंगे बातचीत, INS तुशील के जलावतरण समारोह में लेंगे हिस्सा     |   जयपुर में आज 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल शिखर सम्मेलन' की शुरुआत करेंगे PM मोदी     |  

Manipur: जिरीबाम में सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़, 11 दहशतगर्द ढेर

मणिपुर के जिरीबाम जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 11 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए, अधिकारियों ने बताया। बोरोबेकरा उप-मंडल के जकुराडोर करोंग में हुई भारी गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान भी घायल हो गए। उनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है।

अधिकारियों ने बताया कि अत्याधुनिक हथियारों से आतंकवादियों ने दोपहर करीब 2.30 बजे बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन और उसके पास स्थित सीआरपीएफ कैंप पर अंधाधुंध गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि कुछ आतंकवादी भाग निकले और करीब 100 मीटर दूर जकुराडोर करोंग बाजार में घुस गए और कई दुकानों में आग लगा दी, साथ ही कुछ घरों पर हमला भी किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद भारी गोलीबारी शुरू हो गई और 11 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए।

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी एक घंटे से ज्यादा चली। उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन के परिसर में एक राहत शिविर भी था और वहां रहने वाले पांच लोग लापता हो गए। उन्होंने बताया कि ये स्पष्ट नहीं है कि इन नागरिकों को पीछे हट रहे उग्रवादियों ने अगवा किया था या वे हमला शुरू होने के बाद छिप गए थे। उन्होंने बताया कि उनकी तलाश की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों के शवों को बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन लाया गया। घटना के बाद, इलाके में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। बोरोबेकेरा उपमंडल में जून के बाद से हिंसा की कई घटनाएं देखी गई हैं। ये जिले के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है।