Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

'इंडिया' गुट को नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं, केवल सत्ता के लालच में एक साथ आए- चिराग पासवान

Bihar Politics: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि विपक्षी दल को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं है। नीतीश कुमार अपनी इच्छा पूरी नहीं होने पर निश्चित रूप से गठबंधन छोड़ देंगे।

प्रयागराज में चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव की सरकार के दौरान नीतीश कुमार ने 'जंगल राज' शब्द का इस्तेमाल किया था और ये दोनों नेता हमेशा एक-दूसरे के विरोधी रहे हैं।

चिराग पासवान ने कहा, "आज, वे केवल सत्ता के लालच में एक साथ आए हैं।" उन्होंने कहा, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए, महागठबंधन और सभी को धोखा दिया। यही वजह है कि विपक्षी दलों का तथाकथित गुट 'इंडिया' भी उन पर भरोसा नहीं करता है।

उन्होंने कहा, "अभी तक उन्हें संयोजक तक की जिम्मेदारी नहीं दी गई है, जबकि नीतीश जी इस गठबंधन में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के साथ आए थे।"