Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

मैं प्राण प्रतिष्ठा में जाऊंगा’, कांग्रेस नेता का बड़ा ऐलान

फैजाबाद से कांग्रेस के पूर्व सांसद और यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि राम भक्त होना कोई पाप नहीं है, मुझे इस भक्ति पर गर्व है. मुझे इस बात पर भी गर्व है कि मैं प्रभु राम की नगरी का निवासी ही नहीं बल्कि मेरी जन्मस्थली और कर्म भूमि भी अयोध्या है.

सभी धर्मों के लोगों को अपने-अपने इष्ट देवों पर गर्व करना भी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय जी के व्यक्तिगत निमंत्रण का सम्मान करते हुए इस कार्यक्रम में हिसा लूंगा. निर्मल खत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी का ऐसा कोई निर्देश नहीं है कि कोई कांग्रेसी इस कार्यक्रम में भाग न ले. वे सिर्फ हमारे सर्वोच्च नेताओं ने ही 22 तारीख के निमंत्रण में न जाने की असमर्थता जताई है.

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जाऊंगा

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि अब तो यूपी प्रदेश कांग्रेस इकाई ने भी 15 तारीख को अयोध्या यात्रा, सरयू में डुबकी, दर्शन करके 22 के निमंत्रण को हर हाल में स्वीकार करने के लिए प्रेरित कर दिया है इसलिए मैं 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लूंगा. फैजाबाद से कांग्रेस के पूर्व सांसद ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे साहसी नेता राहुल गांधी जी इस देश के लोगों की आवाज बनकर उभरे हैं.