Breaking News

पहलगाम हमला: आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम, J-K पुलिस की घोषणा     |   CCS की बैठक खत्म, पहलगाम हमले को लेकर ढाई घंटे तक हुआ मंथन     |   पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |  

आयुष्मान चिरायु कार्ड से निजी अस्पतालों में इलाज बंद, मेडिकल एसोसिएशन ने बताई ये वजह

Ambala: हरियाणा सरकार पर करीब 300 करोड़ रुपये बकाया होने की वजह से प्रदेश के निजी अस्पतालों ने चिरायु-आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज बंद करने का फैसला किया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा ने आयुष्मान भारत के सीईओ को पत्र लिखकर बकाया 300 करोड़ रुपये की राशि जल्द जारी कराने की मांग की है।

आईएमए ने गुरुवार को लेटर जारी कर सरकार को 24 घंटे का समय दिया था। प्रदेश में अब तक 10 लाख लोग वीवा कार्ड का लाभ उठा चुके हैं, जिसके तहत केंद्र सरकार सरकारी और निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराती है।

आईएमए ने कहा कि उसने हरियाणा सरकार को निजी अस्पतालों का बकाया चुकाने के लिए समय देते हुए सभी निजी अस्पतालों में इस योजना का लाभ 30 मार्च तक रोक दिया है।