Breaking News

प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए     |   छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण     |   NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट     |   महाराष्ट्र: कांग्रेस ने NCP और शिवसेना के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए समिति बनाई     |   दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई     |  

आयुष्मान चिरायु कार्ड से निजी अस्पतालों में इलाज बंद, मेडिकल एसोसिएशन ने बताई ये वजह

Ambala: हरियाणा सरकार पर करीब 300 करोड़ रुपये बकाया होने की वजह से प्रदेश के निजी अस्पतालों ने चिरायु-आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज बंद करने का फैसला किया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा ने आयुष्मान भारत के सीईओ को पत्र लिखकर बकाया 300 करोड़ रुपये की राशि जल्द जारी कराने की मांग की है।

आईएमए ने गुरुवार को लेटर जारी कर सरकार को 24 घंटे का समय दिया था। प्रदेश में अब तक 10 लाख लोग वीवा कार्ड का लाभ उठा चुके हैं, जिसके तहत केंद्र सरकार सरकारी और निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराती है।

आईएमए ने कहा कि उसने हरियाणा सरकार को निजी अस्पतालों का बकाया चुकाने के लिए समय देते हुए सभी निजी अस्पतालों में इस योजना का लाभ 30 मार्च तक रोक दिया है।