Breaking News

प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए     |   छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण     |   NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट     |   महाराष्ट्र: कांग्रेस ने NCP और शिवसेना के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए समिति बनाई     |   दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई     |  

अहमदाबाद: लावारिस बच्चों को बचाने की नायाब कोशिश, सिविल अस्पताल में रखा गया पालना

Ahmedabad: गुजरात चाइल्ड प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एक पालना लगाया है। ये उन नवजातों को बचाने की कोशिश है, जिनके माता-पिता किसी वजह से उन्हें छोड़ देते हैं। ये पहल लावारिस नवजातों के अलावा वैसे लोगों की भी मदद के लिए है, जिनके लिए अपने नवजात बच्चे का लालन-पालन मुश्किल है। वे अपनी पहचान बताए बिना नवजात को अस्पताल में छोड़ सकते हैं।

अधिकारियों का मानना ​​है कि ये पहल नवजात बच्चियों की हत्या कम करने और दूसरी वजहों से छोड़े गए बच्चों को बचाने में गेम चेंजर साबित होगी। इस पहल में बचाए गए नवजातों को गोद लेने की भी सहूलियत है। नवजातों की हत्या रोकने के लिए गुजरात चाइल्ड प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट की इस पहल की काफी तारीफ हो रही है।