Breaking News

PM मोदी अगस्त में यूक्रेन दौरे पर हो सकते हैं रवाना     |   हरियाणाः AAP की ओर से सुनीता केजरीवाल शुरू करेंगी चुनाव प्रचार     |   PM मोदी की अगुवाई में नीति आयोग की बैठक आज, 'विकसित भारत@2047' पर होगा फोकस     |   नवी मुंबई: 3 मंजिला इमारत गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका     |   जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन जवान जख्मी     |  

नूडल्स खाने के शौकीन हो जाएं सावधान, नहीं तो हो सकता है जानलेवा

यूपी के पीलीभीत में नूडल्स खाने के बाद 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई और पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती है। खबरों के मुताबिक पता चला कि फूड पॉइजनिंग की वजह से बच्चे की मौत हो गई. हालांकि आस-पास के लोगों का कहना है कि नूडल्स खाने से बच्चे की मौत नहीं हुई है, क्योंकि उसी दुकान से अन्य लोगों ने भी नूडल्स खरीद कर खाया था।
 
आपको बता दें, गुरूवार को पूरनपुर इलाके में एक ही परिवार से 6 लोग नूडल्स और चावल खाकर बीमार पड़ गए. समुदायिक स्वास्थ केंद्र(सीएचसी) के डॉक्टर राशिद ने कहा, ‘शनिवार को फूड पॉइजनिंग की शिकायत के साथ पांच लोगों को यहां भर्ती कराया गया था. एक अन्य नाबलिग विवेक की हालत गंभीर थी. उसके बाद उसे पास के बरेली जिले के अस्पताल में रेफर किया है. ‘वहीं बाकी चार की हालत स्थिर बताई जा रही है.