Breaking News

महाकुंभ में आज 1.26 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी     |   कल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक- सूत्र     |   दिल्ली LG से मिलने पहुंचे BJP नेता तरुण चुघ, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा     |   नीतीश कुमार दिल्ली सीएम की शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे, 'प्रगति यात्रा' को बताया वजह     |   ममता बनर्जी अपने वोट बैंक को खुश करने का कोई मौका नहीं चूकतीं- अमित मालवीय     |  

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में 5 दिवसीय योग कार्यक्रम का आयोजन

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस वन पॉकेट 4 में 5 दिवसीय योग का आयोजन किया गया। जिसमें की 40 से 50 लोगों ने रोज योग सीखा। योग से क्या-क्या फायदे होते हैं उसके बारे में योग के संस्थापक ने बताया की मधुमेह रोग शिविर 5 मई से 9 मई तक आयोजन किया गया। जिसमें करीब 50 लोग शामिल हुए। योग करने से काफी लोगों ने अपना डायबिटिक कंट्रोल किया है।

योग आपके शरीर को मानसिक रूप से आराम देने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकता है - खासकर यदि आप मधुमेह से पीड़ित हैं। योगाभ्यास विश्वसनीय स्रोत से मदद मिल सकती है रक्तचाप और रक्त शर्करा के स्तर को कम करने के साथ-साथ परिसंचरण में भी सुधार करता है। शुगर के रोगी अगर अपनी दिनचया म कुछ बदलाव कर योग अपनाएं तो इसे नियंत्रित कर सकते हैं योगासन करने से डायबिटीज रोगियों के लिए वरदान माना जाता है।