Breaking News

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर     |   JDU ने मणिपुर में वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, NDA से अलग होने का जारी किया था लेटर     |   खनौरी बॉर्डर पर सरकारी डॉक्टरों ने किसान नेता डल्लेवाल के पास ड्यूटी करने से मना किया     |   UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |  

24 घंटे के भीतर बाइक सवार से लूट की घटना खुलासा, आधा दर्जन लुटेरे गिरफ्तार

सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के हलवाना रोड पर दिनांक 8 जनवरी की रात्रि के समय एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को ओवर टेक कर उसे रोक लिया था और उसे 14,000 हजार रूपये लुट उसका समान लूटकर फरार हो गए।
 
वहीं पीड़ित वादी ने थाना फतेहपुर में आकर लूट की सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने वादी की तहरीर के अनुसार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। घटना में कार सवार लुटेरों की गाड़ी संख्या वादी के अनुसार बताए गए गाड़ी के नंबर से पुलिस ने कार सहित 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया हे और उनसे 8000 रुपए ओर लुट का सामान बरामद कर लिया। 

घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि 24 घंटे के अंदर पुलिस ने लूट का खुलासा कर दिया है जिसमें कार सहित 6 लुटेरों को सहित गिरफ्तार क्या है, वहीं पकड़े गए लुटेरों ने पूछताछ में बताया कि अभिषेक ने स्विफ्ट गाड़ी हारून नाम के व्यक्ति से 1300 रूपये प्रति दिन के हिसाब से ले रखी थी, ओर कार से ही ये लोग लुट की घटना को अंजाम देते थे आधा दर्जन पकड़े गए अभियुक्तों में अभिषेक, सुमित विवेक, थाना फतेहपुर व गागालेहडी का रहने वाले हे बाकी तीन लुटेरे आकाश, विक्की आकाश उत्तराखंड पंजाब हरियाणा के रहने वाले हैं।

उसे दिन भी किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे और इन्होंने शराब पी रखी थी। जिसमें इन्होंने मोटरसाइकिल सवार को ही पहला निशाना बनाए बनाया। मोटर साइकिल सवार से ₹14000 की लूट और कुछ सामान उनसे लूट कर फरार हो गए। पकड़े गए 6 अभियुक्तों में अभियुक्त थाना फतेहपुर के अलीपुर संभालकी का रहने वाला है अभिषेक से हारून नामक व्यक्ति से कार 1300 रुपए में किराए पर थी पकड़े गए। अभियुक्ततो में तीन अभियुक्त जनपद के थाना फतेहपुर, थाना गगहलेडी के हे बाकी तीन अभियुक्त पंजाब, हरियाणा,उत्तराखंड के रहने वाले हैं इन पर पहले भी मुकदमे दर्ज है।