Breaking News

PM मोदी अगस्त में यूक्रेन दौरे पर हो सकते हैं रवाना     |   हरियाणाः AAP की ओर से सुनीता केजरीवाल शुरू करेंगी चुनाव प्रचार     |   PM मोदी की अगुवाई में नीति आयोग की बैठक आज, 'विकसित भारत@2047' पर होगा फोकस     |   नवी मुंबई: 3 मंजिला इमारत गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका     |   जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन जवान जख्मी     |  

बिना डर के मैदान पर उतरेगी टीम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज पर सूर्य कुमार यादव

IND vs AUS 1st T20: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव गुरुवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनका कहना है कि फाइनल में मिली हार को भूलकर टीम को शानदार प्रदर्शन करना ही होगा। उन्होंने कहा कि ''हार के निशान बहुत गहरे हैं और उन घावों को भरने में समय लगेगा।''

इस सीरीज से भारत अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी करना चाहेगा। अगले साल जून के महीने में विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडी़ज में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और कम उम्र के मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। उनका पहला ही मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ होगा।  ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, एडम ज़म्पा और स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलेंगे। 

इनके अलावा मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, टिम डेविड जैसे कुछ आईपीएल खिलाडी़ भी टीम में हैं। मेथ्यू वेड भी ऑस्ट्रेलिया की टी 20 टीम से जुड़ गए हैं।

2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल ने कोई टी20 नहीं खेला है। इस सीरीज से आने वाले टी20 मुकाबलों के लिए भारत की एक मजबूत टीम तैयार हो सकेगी।