Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

UP: चंदौली में मुटुन यादव हत्याकांड का वांछित बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक फरार

उत्तर प्रदेश में चंदौली के धानापुर क्षेत्र में हुए बहुचर्चित मुटुन यादव हत्याकांड का वांछित बदमाश विशाल पासी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया है।

घटना चकिया थाना क्षेत्र के जंगल इलाके में उस समय हुई जब पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में विशाल पासी घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक विशाल पासी के खिलाफ दो दर्जन से ज्याद आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फरार बदमाश की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।