Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

साल 2024 में संभल हिंसा के दौरान फेंके गए पत्थरों से बनी पुलिस चौकी का उद्घाटन

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपा सराय इलाके में एक नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया है। ये चौकी उन्हीं पत्थरों से बनी है, जिन पर पिछले साल शाही जामा मस्जिद के पास हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर हमला करने का आरोप है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आठ साल के जुनैरा फैसल ने चौकी का औपचारिक उद्घाटन किया।

सम्भल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने कहा, “नवंबर 2024 की हिंसा के बाद हमने इलाके का सर्वे किया और चौकियां बनाने का फैसला लिया। पुलिसकर्मियों पर हमला करने और उन्हें घायल करने में इस्तेमाल किए गए पत्थरों से भरी वही 15 ट्रॉलियां इस निर्माण में इस्तेमाल की गई हैं।”

24 नवंबर 2024 को मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान संभल के कोट गरवी इलाके में हिंसा भड़क उठी थी। इस घटना में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

अधिकारी ने आगे बताया कि इलाके में कई आदतन अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड खुला हुआ है, उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं, और आतंकी गतिविधियों से जुड़े संदिग्धों के खिलाफ एटीएस की सहायता से कार्रवाई चल रही है।

जिला मजिस्ट्रेट राजेंदर पेंसिया ने कहा कि दीपा सराय जिले के “सबसे संवेदनशील क्षेत्रों” में से एक है। उन्होंने आगे कहा, “यह पुलिस चौकी सुरक्षा को मजबूत करेगी।”