Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज, कटघरे में पहुंचा ताजमहल

The TAJ Story: परेश रावल स्टारर फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ का ट्रेलर सामने आ चुका है, फिल्म का ट्रेलर ताजमहल की एक अनसुनी कहानी को सामने लाता है।

परेश रावल ने कई कोर्ट रूम ड्रामा फिल्में की हैं,  परेश रावल फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ में भी ताजमहल को कटघरे तक लेकर आ गए। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ।

फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ के ट्रेलर में परेश रावल के गाइड के रोल में दिखते हैं, जो ताजमहल में लोगों को घूमता है। अचानक वह ताजमहल पर केस कर देता है। यह मामला विवादित हो जाता है, एक धर्म विशेष के लोग परेश रावल के किरदार का विरोध करते हैं। वहीं कोर्ट में इतिहास के पन्ने पलटे जाते हैं, जो ताजमहल को लेकर अलग ही कहानी कहते हैं।

‘द ताज स्टोरी’ में परेश रावल, जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास ने अभिनय किया है। निर्माता इस फिल्म के जरिए दर्शकों को इतिहास से रूबरू कराना चाहते हैं। यह फिल्म 31 अक्तूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके निर्देशक तुषार अमरीश गोयल हैं.