Breaking News

दिल्ली में 27 अक्टूबर को छठ पर्व के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा: रेखा गुप्ता     |   यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   मलेशिया जाते समय कतर के अमीर और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे ट्रंप: व्हाइट हाउस     |   उत्तर कोरिया के नजदीक भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.5 रही तीव्रता     |   हरियाणा और पंजाब में एयर क्वालिटी 'खराब' श्रेणी में पहुंची     |  

‘द गर्लफ्रेंड’ का ट्रेलर रिलीज, दिखाई दी उलझी हुई प्रेम कहानी

The Girlfriend: रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, इस ट्रेलर में एक उलझी हुई प्रेम कहानी की झलक दिखाई गई है। इसमें रश्मिका का किरदार एक परेशान करने वाले सवाल से जूझता है।

रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी की अदाकारी वाली फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि दीक्षित शेट्टी, रश्मिका मंदाना से प्यार करता है। वह उससे शादी करना चाहता है, हालांकि रश्मिका उससे शादी नहीं करना चाहती। कहानी आगे बढ़ती है और दोनों एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। दोनों के बीच एक लड़की आ जाती है, जिससे दीक्षित शेट्टी की नजदीकियां बढ़ती हैं।

उलझी हुई है प्रेम कहानी
इसके बाद कहानी में रश्मिका के पिता आते हैं और उन्हें गलतफहमी होती है, जिससे रश्मिका काफी परेशान हो जाती हैं। ऐसे में दीक्षित शेट्टी, रश्मिका और उनके पिता को भरोसे में लेते हैं। अब फिल्म रिलीज होने पर यह पता चलेगा कि दीक्षित शेट्टी, रश्मिका के लिए सही पार्टनर है या नहीं.

फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का लेखन और निर्देशन राहुल ने किया है,  इसमें रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी के अलावा राव रमेश, रोहिणी और कौशिक मेहता हैं। यह फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।