Breaking News

रेसलर बजरंग पूनिया के पिता का निधन     |   नेपाल में अब तक 34 लोगों की मौत     |   'इजरायली आक्रमण रोकने मुस्लिम देशों को एकजुट होना होगा', कतर में बोले पाक PM     |   PM मोदी कल अंतरराष्ट्रीय पांडुलिपि सम्मेलन में 'ज्ञान भारतम' पोर्टल लॉन्च करेंगे     |   कर्नाटक CM सिद्धारमैया ने 11वें CPA इंडिया रीजनल कॉन्फ्रेंस में भाग लिया     |  

सनम तेरी कसम फ्लॉप से हुई सुपरहिट, री-रिलीज होने पर कमाए इतने करोड़

2016 में रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की रोमांटिक फिल्म 'सनम तेरी कसम' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी लेकिन अब 9 साल 7 फरवरी को इस फिल्म को री-रिलीज किया गया.  दोबारा रिलीज होते ही फिल्म दर्शकों के दिलों में छा गई और बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा दिया है. आलम ये है कि इस मूवी ने मात्र दो दिन के अंदर 'सनम तेरी कसम' के ओरिजिनल लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे कर दिया है. 

बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
9 साल पहले सनम तेरी कसम ने लाइफटाइम कलेक्शन 9 करोड़ रुपये किया था और री-रिलीज में इसने 2 दिन में ही 11 करोड़ से ज्यादा कमा लिए.  फ्लॉप से सुपरहिट बनी सनम तेरी कसम ने ओपनिंग डे पर 5.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अब 4 दिनों के अंदर 18.57 करोड़ कमा चुकी है. 

'सनम तेरी कसम' एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें मावरा एक साउथ इंडियन लड़की सरस्वती (सरु) के किरदार में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उससे कोई भी लड़का शादी के लिए पसंद नहीं करता है। वहीं हर्षवर्धन ने 'इंदर' के रोल में नजर आए थे। ये फिल्म सरु और इंदर की लव स्टोरी पर बेस्ड है जो अधूरी रह जाती है। बता दें कि निर्देशक राधिका राव और विनय सपरु की इस फिल्म को री-रिलीज के बाद ऑडियंस से खूब प्यार मिल रहा है। वहीं, 'सनम तेरी कसम' के दूसरे पार्ट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब हर्षवर्धन ने फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि फिल्म के सीक्वल पर काम नहीं हो रहा है। 'सनम तेरी कसम 2' को लेकर अभी तक कुछ भी प्लान नहीं किया है।