Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

लियोनल मेसी के इवेंट में बॉलीवुड की चमक, करीना कपूर से अजय देवगन तक पहुंचे ये सितारे

Mumbai: अभिनेत्री करीना कपूर खान, अभिनेता अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ समेत कई मशहूर हस्तियों ने अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी से मुलाकात की। मेसी अपने "GOAT टूर" के तहत तीन दिवसीय भारत दौरे पर है। लियोनेल मेसी 13 दिसंबर को भारत पहुंचे थे। उनका देश के चार शहर कोलकाता, हैदराबाद , मुंबई और दिल्ली की यात्रा का कार्यक्रम था। 14 दिसंबर को वो मुंबई में थे।

इंटरनेट पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में करीना कपूर खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ फुटबॉल स्टार से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। करीना, अपने बेटों- बेटों तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुईं, उन्होंने कार्यक्रम से पहले अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी साझा कीं।

करीना ने पोस्ट में लिखा, "अपने बेटों को उनके हीरो से मिलवाने के लिए तैयार हुई। इसे संभव बनाने के लिए मेरे @hsbc_in परिवार का धन्यवाद।" मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने सबसे छोटे बेटे अबराम खान के साथ उनसे मिलने पहुंचे।

मेसी अपने लंबे समय के स्ट्राइक पार्टनर लुइस सुआरेज और अर्जेंटीना के साथी खिलाड़ी रोड्रिगो डी. पॉल के साथ भारत पहुंचे। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद उनका दौरा समाप्त होगा। इससे पहले वो 2011 में भारत आ चुके हैं, जब उन्होंने वेनेजुएला के खिलाफ अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व किया था। ये मैच कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेला गया था।