Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

प्रेमी से लेकर एक्शन स्टार तक, हर किरदार में फिट बैठते थे धर्मेंद्र, उनकी 10 शानदार फिल्मों पर नजर

पंजाब में 1935 में जन्मे धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल था और उनका फिल्मी करियर छह दशक से ज्यादा का रहा, जिसमें उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘‘शोले’’, "चुपके-चुपके", "सत्यकाम", "अनुपमा", "सीता और गीता" जैसी कई हिट फ़िल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं। एक्शन, रोमांस और हास्य में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए उन्हें व्यापक रूप से सराहा गया।

1. उनकी सबसे शानदार फिल्म है शोले। 1975 में आई शोले में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में थे।

2. 1975 में आई चुपके चुपके में वो एक प्रोफेसर के किरदार में थे जिन्हें शर्मिला टैगोर से प्रेम हो जाता है।

3. 1966 में आई अनुपमा में मुखर्जी ने पहली बार धर्मेंद्र के साथ काम किया। इस फिल्म में शर्मिला टैगोर भी अहम किरदार में थीं।

4. ऋषिकेश मुखर्जी की 1969 की ड्रामा फिल्म सत्यकाम, नारायण सान्याल के इसी नाम के बंगाली उपन्यास पर आधारित थी। इसमें धर्मेंद्रे के साथ शर्मिला लीड रोल में थीं।

5. 1972 में बनी सीता और गीता हिंदी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इसमें दो अलग-अलग जुड़वाँ बहनों सीता और गीता (हेमा मालिनी) की कहानी है जो वर्षों बाद मिलती हैं और अपनी जगह बदल लेती हैं।

6. नासिर हुसैन की 1973 में बनी मसाला फिल्म "यादों की बारात" तीन भाइयों की कहानी पर आधारित थी जो एक गैंगस्टर द्वारा उनके माता-पिता की हत्या के बाद अलग हो जाते हैं।

7. धर्मेंद्र और बी.एस.देओल द्वारा निर्मित 1975 की एक्शन कॉमेडी फिल्म "प्रतिज्ञा" में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अजीत, जॉनी वॉकर, जगदीप, मुकरी, मेहर मित्तल और केश्टो मुखर्जी अहम भूमिका में थे।

8. 1977 में आई धर्मवीर में धर्मेंद्र और जीतेंद्र ने दो खोए हुए जुड़वां भाइयों की भूमिका निभाई थी।

9. "यमला पगला दीवाना"/ "अपने" का निर्माण उनके अपने प्रोडक्शन हाउस विजयता फिल्म्स ने किया था। इन दोनों फिल्मों में धर्मेंद्र के साथ उनके बेटे सनी और बॉबी देओल भी हैं।

10. 2023 में आई करण जौहर की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म "रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी" में धर्मेंद्र ने अल्जाइमर से पीड़ित दादा की भूमिका निभाई थी। इसमें रॉकी (रणवीर सिंह) ने उनके पोते का किरदार निभाया था।