Breaking News

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 71 डिपार्चर और 79 अराइवल रद्द, यात्रियों को भारी दिक्कत     |   टीम इंडिया ने SA को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराया, ODI सीरीज 2-1 से अपने नाम की     |   कोलकाता के एनएससी बोस एयरपोर्ट पर इंडिगो ने आज 41 उड़ानें रद्द कीं     |   IRCTC केस में पूर्व CM राबड़ी देवी की ट्रांसफर याचिका पर आज सुनवाई अधूरी, अगली तारीख 9 दिसंबर     |   विशाखापत्तनम वनडे: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को दिया 271 रनों का टारगेट     |  

बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' की धमाकेदार शुरूआत, पहले दिन कमाए 28.60 करोड़ रुपये

Dhurandhar box office collection: अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म "धुरंधर" ने रिलीज के पहले ही दिन भारत में 28.60 करोड़ रुपये की कमाई की। ये फिल्म आदित्य धर (जिन्होंने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक बनाई थी) के निर्देशन में बनी है और शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर. माधवन और राकेश बेदी भी अहम भूमिकाओं में हैं। जारी किए गए बयान के अनुसार, “धुरंधर” ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 28.60 करोड़ रुपये नेट कमाए हैं।

फिल्म की कहानी अंडरवर्ल्ड दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां अपराधियों, मुखबिरों और ऑपरेटिव्स का नेटवर्क एक-दूसरे से जुड़ा होता है। फिल्म में खुफिया मिशन, जासूसी और धोखे जैसे तत्व दिखाए गए हैं। ये फिल्म आदित्य धर और उनके भाई लोकेश धर के प्रोडक्शन हाउस बी62 स्टूडियो और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई है।