Breaking News

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 71 डिपार्चर और 79 अराइवल रद्द, यात्रियों को भारी दिक्कत     |   टीम इंडिया ने SA को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराया, ODI सीरीज 2-1 से अपने नाम की     |   कोलकाता के एनएससी बोस एयरपोर्ट पर इंडिगो ने आज 41 उड़ानें रद्द कीं     |   IRCTC केस में पूर्व CM राबड़ी देवी की ट्रांसफर याचिका पर आज सुनवाई अधूरी, अगली तारीख 9 दिसंबर     |   विशाखापत्तनम वनडे: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को दिया 271 रनों का टारगेट     |  

'तेरे इश्क में' ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा, किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

Tere Ishk Mein: एक्टर धनुष और कृति सेनन अभिनीत फिल्म 'तेरे इश्क में' ने रिलीज के पहले सप्ताह में ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 118.76 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। निर्माताओं ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।

इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। भूषण कुमार की टी-सीरीज और कलर येलो प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है। ये फिल्म शुक्रवार को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

टी-सीरीज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज ने एक पोस्टर के जरिए फिल्म के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस नंबर्स शेयर किए, जिसमें बताया गया कि फिल्म ने एक हफ़्ते में 118.76 करोड़ रुपये की कमाई की है। एक बयान में निर्माताओं ने कहा कि फिल्म का पहले सप्ताह का कलेक्शन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

उन्होंने कहा, “नई फिल्मों के आने के बावजूद ‘तेरे इश्क में’ सिनेमाघरों में भीड़ जुटा रही है। इसके लिए बढ़ती चर्चा और कई बड़े शहरों में हाउसफुल शो जिम्मेदार हैं। दर्शक अब भी बड़ी संख्या में फिल्म देखने आ रहे हैं और इसी रफ्तार से लगता है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर आने वाला हफ्ता भी अच्छा जाएगा।”

"तेरे इश्क में" को आनंद एल. राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में प्रकाश राज, तोता रॉय चौधरी और परमवीर सिंह चीमा भी अहम रोल में हैं।