उत्तराखंड सरकार ने 'सुपर 100' कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य राज्य के 100 मेधावी छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना है। इस योजना की शुरुआत स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की। यह कार्यक्रम 'समग्र शिक्षा अभियान' के तहत संचालित होगा और इसका लाभ सरकारी स्कूलों में कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग के छात्रों को मिलेगा। कार्यक्रम के तहत प्रवेश परीक्षा के आधार पर राज्य के 100 मेधावी छात्रों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि 1 जून से 15 जुलाई तक कुल 45 दिनों तक देहरादून में चलने वाले इस कार्यक्रम में चयनित छात्रों को सभी सुविधाएं मुफ्त दी जाएंगी, जिसमें भोजन, आवास, अध्ययन सामग्री और कोचिंग के लिए शिक्षकों की व्यवस्था शामिल है।
मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में अवंती फेलोज संस्था का भी सहयोग लिया जा रहा है। समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने बताया कि 45 दिन की ऑफलाइन पढ़ाई के बाद ये छात्र अपने स्कूल लौटेंगे और इसके बाद उन्हें पूरे साल ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी।
कोचिंग के दौरान छात्रों का लगातार मूल्यांकन किया जाएगा, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकें।