उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी के एस्पिरेंट्स ने सोमवार को प्रयागराज में प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि प्रिलिम्स परीक्षा अलग-अलग पालियों के बजाय एक ही समय पर आयोजित की जाए। यूपीपीएससी ने पांच नवंबर को ऐलान किया था कि रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के लिए प्रिलिम्स परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन पालियों में होगी, जबकि प्रांत के सिविल सेवा की प्रिलिम्स परीक्षा सात और आठ दिसंबर को दो पालियों में होगी।
छात्रों की मांग है कि परीक्षाएं पहले की तरह एक ही दिन औऱ एक ही पाली में आयोजित की जाएं। अलग-अलग पालियों के लिए अलग-अलग पेपर होंगे, जबकि एक पाली के लिए एक ही पेपर होगा। छात्रों को लगता है कि एक ही पाली में परीक्षा होने से पेपर लीक की आशंका कम होगी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे विरोध के लिए तय जगह पर जाएं।
प्रिलिम्स परीक्षा के लिए 10 लाख 76 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि अगर एक पाली में एस्पिरेंट्स की संख्या पांच लाख से ज्यादा हो, तो आयोग के निर्देशों के मुताबिक ज्यादा पालियों में परीक्षा आयोजित की जाए। इसी निर्देश को ध्यान में रखकर अलग-अलग पालियों में परीक्षा कराना तय किया गया है।