मेरठ: सरकारी स्कूलों में टीचर्स की डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ में शिक्षकों का विरोध जारी है। पूरे उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों के शिक्षक लगातार सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरठ में भी सोमवार को काफी संख्या में शिक्षक कमिश्नरी चौराहे पर एकजुट हुए। शिक्षकों ने यहां मिलकर बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में शिक्षक संघ में आज हाथों में तिरंगा लेकर विरोध यात्रा निकाली।
मेरठ के कमिश्नर चौराहे पर सैकड़ो की संख्या में शिक्षक पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ।वहीं मुख्यमंत्री के नाम डीएम कार्यालय पर ज्ञापन भी सोपे। शिक्षकों की माने तो ऑनलाइन अटेंडेंस पूरी तरह से अव्यावहारिक है। शिक्षकों का कहना है कि सरकार स्कूलों तक पहुंचने का रास्ता पक्का बनवाए तो हम टीचर समय पर स्कूल जाकर डिजिटल अटेंडेंस लगाएं। लेकिन गांवों में जाने के पक्के रास्ते नहीं हैं। गांवों में जाने के लिए ट्रांसपोर्ट के पर्याप्त साधन नहीं हैं। सड़कें खस्ताहाल हैं, गांवों में नेटवर्क की परेशानी है। बाढ़ के पानी में स्कूल क्या पूरे गांव डूब जाते हैं। तमाम टीचर्स बाढ़ के पानी से गुजरकर स्कूल तक जाते हैं। ऐसे में सरकार ने डिजिटल अटेंडेंस का जो आदेश टीचर्स पर थोपा है वो पूरी तरह गलत है। सरकार इसे वापस ले। शिक्षकों ने एक मांगपत्र भी दिया है।