Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

दिव्यांग छात्रों के लिए IIT दिल्ली की पहल, ब्रेल साइनेज और पोर्टेबल शौचालय जैसी सुविधाओं की शुरूआत

नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली ने दिव्यांग छात्रों की मदद के लिए कैंपस में कई नई सुविधाएं शुरू की हैं। लैब और एक्सपेरीमेंट को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए एडजस्टेबल टेबल और ऊंची व्हीलचेयर से लेकर क्लासरूम में रैंप और ब्रेल साइनेज जैसी सुविधाओं से संस्थान अपने दिव्यांग छात्र-छात्राओँ के लिए बेहतर माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहा है।

ऑफिस ऑफ एक्सेसिबल एजुकेशन, आईआईटी दिल्ली में डायवर्सिटी एंड इनक्लूजन ऑफिस का हिस्सा है। ये इन सभी पहलों को कैंपस में जल्द से जल्द लागू करने में अहम रोल निभा रहा है।

एकेडमिक स्टडी में मदद करने वाली पहलों के अलावा, आईआईटी दिल्ली दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए सालाना कल्चरल और स्पोर्ट्स इवेंट भी कराता है। इसका मकसद पढ़ाई के अलावा दूसरी गतिविधियों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है ताकि उन्हें बेहतर माहौल मिल सके।

दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए ये पहल नियमों के मुताबिक मिलने वाली सुविधाओं से कहीं आगे तक फैली हुई हैं। इनका मकसद ये सुनिश्चित करना है कि ज्यादा तादाद में दिव्यांग छात्र-छात्राएं आईआईटी दिल्ली में एडमिशन ले सकें।