केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जोशीमठ के जेपी विद्या मंदिर के होनहार बच्चों ने 12वीं और 10वीं कक्षा में अपना परचम लहराया है। जेपी विद्या मंदिर के टॉपर्स की बात करें तो 12वीं में रितेश वर्मा ने 92.40 फीसदी और 10वीं में सत्यम पुजारी ने 91.80 फीसदी अंको के साथ बाजी मारी है।
सीबीएसई के अनुसार, 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में लड़कियां अव्वल रही हैं. 10वीं की परीक्षा में 94.75% लड़कियां पास हुई हैं. जबकि लड़के 92.71% पास हुए हैं. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 2.04% बेहतर रहा है. वहीं, ट्रांसजेंडर का रिजल्ट 91.30% रहा है।
सीबीएसई बोर्ड ने इस साल 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है. बोर्ड ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था. टॉपर्स की लिस्ट जारी न करने का मकसद बच्चों को अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचाना है।