Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

BSF जवान के बेटे ने CBSE 12वीं में किया टॉप, विज्ञान वर्ग में हासिल किए 99.8 फीसदी अंक

मेरठ के रहने वाले करन ने सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा में देश में नाम रोशन किया है. सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र करन ने पांच सौ में से चार सौ निन्यानवे अंक हासिल कर कमाल कर दिया. साइंस वर्ग में वो देश के चुनिंदा छात्रों में हैं जिन्होंने पांच सौ में से चार सौ निन्यानवे अंक हासिल किए हैं. संभवत सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान वर्ग के सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्र हैं. करन ने फिज़िक्स में सौ में सौ, मैथ में सौ में सौ, पेंटिंग में सौ में सौ, इंग्लिश में सौ में सौ, केमेस्ट्री में उनका एक अंक कटा है. उन्हें केमेस्ट्री में सौ में निन्यानवे अंक हासिल किए हैं. इस कामयाबी से करन उनके स्कूल के टीचर्च और माता पिता की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. पिता बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में हेड कांस्टेबल हैं. एक तरफ भारत पाकिस्तान का तनाव पिता बॉर्डर पर तैनात तो दूसरी तरफ करन की पढ़ाई, लेकिन करन ने एक फौजी वाली मेंटल स्टेंथ्र अपनी स्टडीज़ में दिखाई और अपनी काबलियत का लोहा मनवाया. पिता बॉर्डर पर दुश्मनों के दांत खट्टे कर अपनी काबलियत का लोहा मनवा रहा था तो बेटा अपनी स्टडीज़ पर फोकस किए हुआ था.

करन का कहना है कि जेईई की परीक्षा पास कर वो आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. करन की मां हाउस वाइफ हैं वो बस इतना कहती हैं कि बेटा उनके सपनों को पूरा कर रहा है. करन ने बताया कि सोशल मीडिया से उन्होंने दूरी बनाए रखी थी. कभी-कभी मां के मोबाइल पर ही सोशल मीडिया देखता है. ख़ुद का मोबाइल इंटरमीडिएट के छात्र करन के पास नहीं था. करन का कहना है कि वो अच्छा इंजीनियर बन देश का नाम रोशन करना चाहते है.