Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रशासन सख्त, 9वीं तक की कक्षाएं बंद रखने के निर्देश

उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रशासन ने विद्यालयों को नर्सरी से नौवीं तक की कक्षाएं बुधवार से 10 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण की  हालात काफी खतरनाक बनी हुई है और वायु गुणवत्ता काफी बुरी स्थिति में है। 

उन्होंने बताया कि इस बात को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों में 10 नवंबर तक की छुट्टी की गई है। उन्होंने कहा है कि विद्यालय इस दौरान ऑनलाइन क्लास चल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे और जो विद्यालय आदेश का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।