Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

Delhi-Ncr की हवा में घुला जहर, छात्रों की सुरक्षा के लिए स्कूल उठा रहे ये कदम

Delhi: दिल्ली में गुलाबी ठंड शुरू होने के साथ प्रदूषण की मुश्किलें एक बार फिर लौट आई हैं, वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से ऊपर बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में हवा ज़हरीली है और धुंध की मोटी परत पर्यावरण का दम घोंट रही है। यही कारण है कि दिल्ली-एनसीआर के स्कूल अब छात्रों की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठा रहे हैं क्योंकि प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुँच गया है।

विद्या बाल भवन स्कूल में छात्रों को मास्क बाँटे जा रहे हैं और हालात को देखते हुए बाहरी सभी तरह की गतिविधियों को टाल दिया गया है। सुबह की प्रार्थना और यहां तक कि शारीरिक प्रशिक्षण सत्र भी अब इनडोर आयोजित किए जा रहे हैं।

ये तय करने के लिए कि बच्चे सुरक्षित रहते हुए भी सक्रिय रहें, आईटीएल पब्लिक स्कूल योग, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो जैसी इनडोर खेलों को बढ़ावा दे रहा है। गाजियाबाद में भी स्कूल सख्त एहतियाती उपाय अपना रहे हैं।

वसुंधरा में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल ने छात्रों को धुंध से सुरक्षित रखने के लिए अपनी सभी बाहरी गतिविधियों को इनडोर कार्यक्रमों में बदल दिया है। इस बीच अभिभावक संघों ने बच्चों में खांसी, नाक बंद होने और सिरदर्द के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार से स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का आदेश देने की अपील की है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के बीच संतुलन बनाने की कोशिश जारी है।