आम आदमी पार्टी (एएपी) के सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को बीजेपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि पार्टी खुलेआम 'ऑपरेशन लोटस' चला रही है। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को जबरदस्त राजनीतिक ड्रामा सामने आया जब भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की एक टीम एएपी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के पांच, फिरोज शाह रोड स्थित आवास पर पहुंची।
मामले में एएपी सांसद संजय सिंह ने कहा, "ये शिकायती पत्र मैंने स्वयं से एसीबी में दिया है और पूरे मामले की जांच की मांग की है। इस पूरे मामले की इन्वेस्टिगेशन होनी चाहिए। ये हमने एसीबी को कहा है, नबर एक। नंबर दो, क्या दिल्ली के अंदर हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, गैंगवार, कोर्ट के अंदर हत्या के मामले में आदरणीय एलजी महोदय इतनी ही त्वरित गति के कार्रवाई करते हैं, नहीं करते। लेकिन कम से कम अच्छी बात है कि इस मामले में इतनी सक्रियता दिखाई जा रही है, मैंने स्वंय से सारा प्रकरण लिखके इस शिकायत की जांच के लिए एसीबी को कहा है और वो इसकी जांच करेंगे। भारतीय जनता पार्टी सीना ठोंक के ऑपरेशन लोटस चलाने वाली पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी जिसने महाराष्ट्र की सरकार गिराई, कर्नाटक की सरकार गिराई। मध्य प्रदेश की की गिराई, उत्तराखंड की गिराई, अरुणाचल की गिराई। उनके बारे में आपको सर्टिफिकेट चाहिए कि वो बेईमान नहीं हैं। एक बेइमान पार्टी है, भारतीय जनता पार्टी, जो तोड़-तोड़कर विधायकों को, सरकारों को गिराती है। हमने उस पूरे मामले की शिकायत खुद से दी है और जांच की मांग की है।"
बीते गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव नतीजों से पहले उनकी पार्टी को अस्थिर करने के लिए एएपी के 16 उम्मीदवारों को लुभाने का प्रयास किया। दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान हुआ था और शनिवार को वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।