Breaking News

ईरान के बंदरगाह पर हुए भीषण धमाके में 4 चार लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल     |   अटारी बॉर्डर से आज 75 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटे और 335 भारतीय स्वदेश पहुंचे     |   ईरान: बंदरगाह पर हुए धमाके में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 516 हुई     |   उत्तर कोरियाई सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ युद्ध लड़ा: रूस     |   पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में सुरक्षाबल, अनंतनाग में 175 लोग हिरासत में लिए गए     |  

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आज फिर होगी बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने शुक्रवार को करवट बदली और शाम के समय बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि होली के दिन हल्की बारिश हो सकती है. दोपहर करीब तीन बजे दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हुई, लेकिन शाम होते-होते बारिश तेज हो गई. बारिश के बाद भी दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक था. इससे पहले 11 मार्च को सबसे अधिक तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा रविवार को भी मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है.अनुमान है कि अगले एक दो दिन मौसम सामान्य रहेगा. गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन, इस सप्ताह के बाद तापमान में तेजी के साथ बढ़ोतरी होगी.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 6:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 122 अंक दर्ज किया गया. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 78, गुरुग्राम में 91, गाजियाबाद में 177, ग्रेटर नोएडा 78 और नोएडा में 87 अंक दर्ज किया गया. दिल्ली के 8 इलाकों में AQI लेवल 50 से ऊपर और 100 के बीच में बना हुआ है. आया नगर में 97, मथुरा रोड में 97, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 88, दिलशाद गार्डन में 90, एनएसआईटी द्वारका में 92, पूषा में 99, सोनिया विहार में 92, श्री अरविंदो मार्ग में 98 अंक बना हुआ है.

वहीं, दिल्ली के अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच अंक दर्ज किया गया. अलीपुर में 143, आनंद विहार में 143,अशोक विहार में 150, बवाना में 152, बुराड़ी क्रॉसिंग में 114, चांदनी चौक में 130, द्वारका सेक्टर 8 में 128, डीटीयू में 142, आईजीआई एयरपोर्ट 109, आईटीओ में 114, जहांगीरपुरी में 169, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 143, लोधी रोड में 109, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 122, मंदिर मार्ग में 136, मुंडका में 155 नरेला में 141 नेहरू नगर में 110, नॉर्थ कैंपस डीयू में 115, ओखला फेस 2 में 157, पंजाबी बाग में 143, पटपड़गंज में 125, आरके पुरम 122, रोहिणी में 150, शादीपुर में 116, सिरी फोर्ट में 125, विवेक विहार में 128 वजीरपुर में 154 अंक बना हुआ.