Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

भारत ने भूकंप प्रभावित नेपाल के लिए राहत सामग्री की दूसरी खेप भेजी

दिल्ली: भारत ने सोमवार को नेपाल में भूकंप प्रभावित लोगों के लिए दवाओं और दूसरी राहत सामग्री की दूसरी खेप भेजी। भारती की तरफ से राहत सामग्री की पहली खेप रविवार को भेजी गयी थी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "नौ टन आपातकालीन राहत मदद लेकर दूसरी उड़ान नेपाल पहुंची। इस कठिन घड़ी में नेपाल के लिए भारत का समर्थन मजबूत है।"राहत सामग्री की ताजा खेप भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक सैन्य विमान में भेजी गई है।

शुक्रवार को पश्चिमी नेपाल के कई इलाकों में आए भूकंप से 150 से ज्यादा लोग मारे गए और 250 से ज्यादा घायल हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक पश्चिमी नेपाल के जजरकोट और रुकुम पश्चिम जिलों में आए भूकंप से सार्वजनिक और निजी दोनों तरह के करीब आठ हजार घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।