New Delhi: लगातार बढ़ते पारे और लू के थपेड़ों से राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को सुरक्षित रखने और उन्हें राहत देने के लिए दिल्ली सरकार ने हीट एक्शन प्लान 2025 लॉन्च किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा शुरू की गई इस योजना का मकसद खास तौर से गरीब और वंचित समुदाय के लोगों को भीषण गर्मी से बचाना और गर्मी से निपटने के सभी जरूरी इंतजाम करना है ताकि दिल्ली के लोग गर्म मौसम में भी राहत महसूस कर सकें।
हीट एक्शन प्लान के तहत भारतीय मौसम विभाग के साथ मिलकर हीट अलर्ट जारी किए जाएंगे, ताकि लोगों को समय रहते गर्मी के खतरों से आगाह किया जा सके। इसके अलावा पूरी दिल्ली में वाटर कूलर लगाना, कूलिंग शेल्टर बनाना, पायलट कूल रूफ प्रोजेक्ट और आपदा मित्रों की तैनाती शामिल है जो गर्मी से जुड़ी आपात स्थितियों में लोगों की मदद करेंगे।
हीट एक्शन प्लान के तहत अस्पतालों में हीटस्ट्रोक वार्ड बनाए जाएंगे। साथ ही तुरंत मदद के लिए एंबुलेंसों की तैनाती की जाएगी। दिल्ली सरकार भी लू से पहले रियल टाइम अलर्ट जारी करेगी, जिससे लोग समय रहते सावधानी बरत सकें। हीट एक्शन प्लान का फोकस दिल्ली के लोगों के साथ-साथ वन्यजीवों और शहरी पारिस्थितिकी तंत्रों पर भी है। इसके तहत भीषण गर्मी के महीनों के दौरान जानवरों और पक्षियों को राहत देने के लिए वन क्षेत्रों में जल निकायों को बेहतर बनाया जा रहा है।
दिल्ली हीट एक्शन प्लान 2025 के तहत 5,500 से ज्यादा स्कूलों में हीटवेव जागरूकता सत्र आयोजित करने और सामुदायिक पहुंच में गैर सरकारी संगठनों को शामिल करने की भी योजना है। इस एक्शन प्लान से समाज के हर वर्ग को जोड़ने की कोशिश की जा रही है ताकि भीषण गर्मी से हर दिल्ली वाले को राहत देने के वादे को पूरा किया जा सके।