पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में आवासीय सोसायटी के अंदर प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में शनिवार दोपहर आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने कहा कि दोपहर दो बजकर तीन मिनट पर आग लगने की कॉल मिली। उसके बाद मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गईं।
प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस मयूर विहार फेज-थ्री में आशीर्वाद अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर था। अधिकारी ने बताया कि आग पर 45 मिनट के अंदर काबू कर लिया गया, घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है।