Breaking News

ईरान: ब्रिगेडियर जनरल सैयद मजीद मूसावी बने IRGC एयरोस्पेस डिवीजन के नए कमांडर     |   इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया विमान हादसा: अब तक अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 270 शव लाए गए     |  

दिल्ली के द्वारका में भीषण आग हादसा, पिता ने दो बच्चों के साथ लगाई छलांग, तीनों की मौत

New Delhi: दिल्ली में द्वारका इलाके में मंगलवार को एक इमारत की सातवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लगने से एक शख्स और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। वे घबराहट में अपने फ्लैट से कूद पड़े, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनकी उम्र के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है। 

आग लगने का कारण भी तत्काल पता नहीं चल सका है। इस घटना का वीडियो सामने आया है। आग की ये घटना द्वारका सेक्टर 13 की  है, जिसमें इमारत से आग की लपटें और घना धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। 

दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, एक शख्स ने सुबह करीब 10 बजे द्वारका में एमआरवी स्कूल के पास ‘शब्द अपार्टमेंट’ में आग लगने की सूचना दी। शुरू में दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी, लेकिन आग की भीषण स्थिति स्पष्ट होने पर दमकल की और गाड़ियां घटनास्थल भेजी गईं।