Breaking News

सलमान फायरिंग केस: मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर MCOCA की धाराएं लगाईं     |   मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से BJP उम्मीदवार होंगे उज्जवल निकम, पूनम महाजन का टिकट कटा     |   सुनीता केजरीवाल का दिल्ली में रोड शो, कोंडली इलाके में लगाए गए 'I Love Kejriwal' के पोस्टर और बैनर     |   गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में मर्डर, BSF के पूर्व जवान ने एक शख्स की मारी गोली     |   जहांगीरपुरी महिला हत्याकांड: पुलिस ने गोरखपुर से हिरासत में लिया मुख्य आरोपी     |  

CM केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति घोटाले में अपनी गिरफ्तारी को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है। जिस पर ईडी ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का समय देने की मांग की है।  

ईडी की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एस. वी. राजू ने कहा कि उन्हें याचिका मंगलवार को ही मिली है और उन्हें अपना जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया जाना चाहिए।

अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि ईडी का समय मांगे जाना केस को लटकाने और देरी करने की रणनीति है। 

वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमारी तरफ से दायर चुनौती गिरफ्तारी की बुनियाद को लेकर है जो कि बहुत गंभीर मुद्दा है इसलिए हाई कोर्ट को इस पर तुरंत फैसला लेना चाहिए। 

फिलहाल अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की रिमांड कस्टडी