Breaking News

हम आर्मी को खुली छूट देते हैं, तीनों सेना के अध्यक्षों संग हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी     |   दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |  

दिल्ली: जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के बाहर जले हुए नोट मिलने का दावा

दिल्ली में रविवार को जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के बाहर जले हुए पांच पांच सौ के नोट मिलने का दावा किया गया। दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा ने अपने घर में कथित नकदी मिलने के आरोपों को गलत बताया था और कहा था कि उन्होंने या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने स्टोररूम में कोई पैसा नहीं रखा।

उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी. के. उपाध्याय को दिए अपने जवाब में कहा कि ये आरोप उन्हें फंसाने और उनकी छवि खराब करने की साजिश लगती है। ये जवाब तब आया जब भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना द्वारा शुरू की गई आंतरिक जांच के तहत उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

जस्टिस यशवंत वर्मा ने कहा कि मीडिया को बिना जांच के आरोप नहीं लगाने चाहिए और उनकी छवि खराब नहीं करनी चाहिए। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें स्टोररूम में किसी नकदी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।