Breaking News

हर्ष सांघवी को गृह, कनुभाई को वित्त विभाग.... गुजरात के नए मंत्रियों का पोर्टफोलियो आया सामने     |   केंद्र सरकार ने लेह हिंसा की घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया     |   गुजरात मंत्रिमंडल विस्तार: नए मंत्रियों को पोर्टफोलियो आवंटित किए गए     |   गुजरात: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद CM पटेल ने पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की     |   बिहार: महागठबंधन में तकरार बरकरार, कई सीट पर घटक दलों के उम्मीदवार आमने-सामने     |  

दिल्ली में मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

Delhi Weather:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गयी। शहर के छह निगरानी केंद्रों ने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही वायु गुणवत्ता का स्तर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आ गया है।

इससे पहले शहर में 2025-26 के शीतकालीन मौसम के लिए पहली बार तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इसकी तुलना में 2024 में 12 अक्टूबर को पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरकर 18.6 डिग्री सेल्सियस पर आया था, जबकि 2023 में तीन अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान मौसमी औसत से 0.3 डिग्री कम 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने आसमान साफ रहने और न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 19 और 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन ‘खराब’ श्रेणी में रही। दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 245 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी के 38 निगरानी केंद्रों में से पांच ने वायु गुणवत्ता को ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बताया।

आनंद विहार में सबसे ज्यादा एक्यूआई (359) दर्ज किया गया, इसके बाद वजीरपुर (350), द्वारका सेक्टर आठ (313), दिल्ली विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस और सीआरआरआई मथुरा रोड (दोनों 307) और जहांगीरपुरी (301) का नंबर रहा।

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता ऐसी ही रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।