Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

दिल्ली की वायु गुणवत्ता और ज्यादा खराब, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 498 पहुंचा

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली सोमवार को घने कोहरे की चादर में लिपटी रही, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 498 पर पहुंच गया, जो 'गंभीर' श्रेणी के उच्चतर स्तर में आता है। दिल्ली के 39 सक्रिय वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से 38 स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता 'गंभीर' थी, जबकि दो स्टेशनों पर ये 'बेहद खराब' रही। जहांगीरपुरी में ​​एक्यूआई 498 दर्ज किया गया, जो सभी स्टेशनों में सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाला स्टेशन रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 0 से 50 के बीच का एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 'संतोषजनक', 101 से 200 'मध्यम', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बेहद खराब' और 401 से 500 'गंभीर' माना जाता है।

दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 461 तक पहुंच गया, जो इस सर्दी में शहर का सबसे प्रदूषित दिन था और रिकॉर्ड में दिसंबर का दूसरा सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाला दिन था। हवा की कमी और कम तापमान की वजह से प्रदूषक सतह के करीब ही फंसे रहे। वजीरपुर स्थित वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र ने दिन के दौरान अधिकतम संभव वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 दर्ज किया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) इसके बाद डेटा दर्ज नहीं करता है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में रहने की संभावना है। वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, आने वाले छह दिनों में भी वायु गुणवत्ता 'अत्यंत खराब' श्रेणी में रहने की आशंका जताई गई है। मौसम विज्ञान के अनुसार, दिन के वक्त अधिकतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।