धनतेरस के मौके पर लोग बड़ी तादाद में खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचे। इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला। हरियाणा के फरीदाबाद में सड़क पर पैदल चलने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनके मुताबिक प्रशासन की लापरवाही की वजह से लोगों ने सड़कों पर ही दुकानें लगा ली जिससे ट्रैफिक जाम के साथ-साथ उनका चलना भी मुश्किल हो गया।
दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजीपुर फूल मंडी के पास भी भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला। यहां फूल बेचने वालों ने सड़कों पर अपनी दुकानें लगा ली थीं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हुईं। एक तरफ लोग ट्रैफिक से जूझते दिखे तो वहीं फूल बेचने वालों को कहना है कि कीमतें पिछली बार के मुकाबले ज्यादा होने के बावजूद उनकी बिक्री बढ़ी है। लाल किला, अक्षरधाम मंदिर और आईटीओ समेत दिल्ली की कई दूसरी जगहों पर भी लोग भारी ट्रैफिक जाम से जूझते दिखे।