Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

Delhi: IMD ने जारी किया गर्मी का रेड अलर्ट, लोगों को धूप से बचने की हिदायत

राष्ट्रीय राजधानी में पारा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में शहर के अस्पतालों में हीटस्ट्रोक यानी लू लगने से बीमार पड़े मरीजों के इलाज के लिए खास सेंटर शुरू कर दिए हैं। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ऐसा ही एक सेंटर बनाया गया है। ये सेंटर गर्मी से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए सभी जरूरी उपकरणों से लैस है।

डॉक्टरों ने लोगों को भीषण गर्मी से बचने के लिए लगातार पानी पीने और नियमित आराम की सलाह दी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को रेड अलर्ट जारी किया था क्योंकि शहर में विभिन्न केंद्रों पर अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस और 45.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया था। 13 जून से लू की तीव्रता कम होने की उम्मीद है। ऐसे में रेड अलर्ट की जगह ऑरेंज अलर्ट जारी हो जाएगा।