Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक, भविष्य की योजना पर मंथन

दिल्ली में बुधवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बैठक की। कांग्रेस नेताओं ने राजनैतिक हालत और आगे की रणनीति तैयार की। नए पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में  में हुई इस बैठक में कांग्रेस महासचिव और अलग-अलग राज्यों के पार्टी प्रभारी शामिल हुए। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल भी मौजूद थे। 

ये बैठक एआईसीसी के नए निकाय में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति के तुरंत बाद हो रही है। साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस की ये पहली बैठक है। कांग्रेस पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार एक भी सीट नहीं जीत पाई। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने पिछली सीडब्ल्यूसी बैठक में संकेत दिया था कि ये संगठनात्मक बदलाव का साल होगा। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में कांग्रेस की बैठक को अहम माना जा रहा है।