केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पार्टी उम्मीदवार रेखा गुप्ता के समर्थन में दिल्ली के शालीमार बाग में रोड शो किया। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक पार्टी के झंडे और पार्टी का चुनाव चिन्ह 'कमल' लेकर रोड शो में शामिल हुए। अमित शाह और पार्टी प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और वोट देने की अपील की।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली के किराड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ रोड शो किया। उन्होंने दिल्लीवासियों से अपना वोट बर्बाद न करने और आम आदमी पार्टी को वोट देकर भारतीय जनता पार्टी को हराने की अपील की।
अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी (एएपी) की झाड़ू से बीजेपी का सफाया होने जा रहा है।’’ ‘झाड़ू’ आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न है। अखिलेश ने कहा, ‘‘मैं लोगों से बीजेपी को हराने के लिए एकजुट होने की अपील करता हूं। आपका वोट बर्बाद नहीं होना चाहिए, बीजेपी को हराने के लिए हर वोट ‘एएपी’ को जाना चाहिए।’’
यादव ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के काम और बिजली और पानी के बिलों में छूट देने वाली योजनाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप इन योजनाओं को खोना चाहते हैं । यहां तक कि बीजेपी नेता भी अब कह रहे हैं कि वे आम आदमी पार्टी की किसी भी योजना को बंद नहीं करेंगे। वे इन योजनाओं से डरे हुए हैं।’’
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने एएपी के लिए प्रचार करते हुए हालांकि कांग्रेस का नाम लेने से परहेज किया। कांग्रेस विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का एक सहयोगी दल है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में अकेले दावेदारी पेश कर रहा है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के साथ दिल्ली के अमृतपुरी गढ़ी इलाके में रोड शो किया। कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं आतिशी का स्वागत करने के लिए एएपी के सैकड़ों समर्थक जुटे। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होंगे और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।