Breaking News

गाजा सीजफायर के तहत हमास ने रिहा किए इजरायल के तीन बंधक     |   'अब AAP के जाने का वक्त आ गया है', दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले सिंधिया     |   दिल्ली का जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार स्वरूप देगा: जेपी नड्डा     |   जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा     |   दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे     |  

चुनाव से पहले 4 'AAP' नेताओं की होगी गिरफ्तारी: आतिशी

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले चार और आम आदमी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी होगी और वो नेता हैं सौरभ भारद्वाज, आतिशी, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा। आतिशी ने कहा कि अगर वे बीजेपी में शामिल नहीं हुईं तो आने वाले एक महीने में ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।