Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के घर के बाहर फेंका कूड़ा, दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंका, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। मालीवाल और उनके सहयोगियों ने विकासपुरी में सड़कों से कूड़ा उठाया, उसे तीन मिनी ट्रकों में भरा और फिरोजशाह रोड पर केजरीवाल के घर पहुंचे। उन्होंने वहां जमीन पर कूड़ा फेंका, जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और वहां से हटा दिया। 

केजरीवाल के पांच फिरोजशाह रोड वाले आवास के पास सैकड़ों महिलाएं हाथों में तख्तियां लिए देखी गईं, जिन पर लिखा था, ‘‘मुस्कुराइए, ‘आप’ दिल्ली में हैं’’। मालीवाल कचरा उठाने वाले तीन ट्रक में से एक में सवार होकर वहां पहुंचीं। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो साझा किया, जिसमें वो विकासपुरी से कूड़ा इकट्ठा करते दिख रही हैं। 

उन्होंने पोस्ट में लिखा, "विकासपुरी में वर्षों से सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। लोग बहुत गुस्से में हैं। वे ये सारा कूड़ा इकट्ठा करके केजरीवाल के घर पर फेंकने जा रहे हैं।" मालीवाल ने कहा, "मैं तो महिलाओं के साथ अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनसे ये पूछने के लिए गई थी कि हमें दिल्ली के इलाकों में पड़े कूड़े को कहां रखना चाहिए। हमारे सवालों का जवाब देने के बजाय पुलिस ने मुझे हिरासत में ले लिया और मेरे खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज कर ली।" 

घटना के मद्देनजर केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैरिकेड लगा दिए हैं और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।"